शाहरुख खान हुए जख्मी, US में शूट के दौरान नाक पर लगी चोट

0
95
  • T.S. Lama

शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान हुए हादसे से शाहरुख खान घायल हो गए हैं। उनकी नाक और चेहरे में गहरी चोट आई है। हादसे के बाद खून रोकने के लिए शाहरुख की अमेरिका में ही एक माइनर सर्जरी हुई थी। हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें मुंबई वापस लाया गया है।

31 साल के इस लंबे करियर में शाहरुख खान कई बार शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। 2017 में रईस की शूटिंग के दौरान उनके घुटने और चेहरे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें माइनर सर्जरी करवानी पड़ी थी। 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद उन्होंने 8 सर्जरी करवाई थीं। 2009 में भी चोट लगने पर उनके बाएं कंधे की सर्जरी हुई थी।

शाह रुख खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं, जहां सड़क दुर्घटना में उनकी नाक में चोट लगी। नाक पर चोट लगने के बाद खून निकलना शुरू हो गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी एक छोटी सी सर्जरी की गई।

बता दें कि शाह रुख खान पहले भी शूटिंग के दौरान चोटिल हो चुके हैं। वह रईस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी घायल हुए थे। उस दौरान भी उनकी सर्जरी की गई थी। वहीं, जब वह चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग कर रहे थे, तब कई बार घायल हुए थे।

शाह रुख खान के घायल होने की खबर सुनने के बाद उनके फैंस कामना कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाए। उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।