सोमालिया में भीषण आत्मघाती हमला, 25 लोगों की मौत

0
285

अफ़्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक लोकप्रिय होटल के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए हैं। इसी स्थान पर पहले हमले के बाद दूसरा विस्फोट हुआ।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक यह हमला रविवार को शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की उच्चस्तरीय बैठक से पहले शनिवार रात को नासाहाब्लोड होटल के बाहर हुआ। शनिवार को हुए इस हमले से दो सप्ताह पहले भी मोगादिशू में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब 360 लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच जारी गोलीबारी के बीच होटल से सरकार के एक मंत्री सहित 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूसरा विस्फोट उस समय हुआ, जब बचाव दलों के होटल तक पहुंचने के लिए रास्ता खाली कराने के वास्ते एक ट्रक एक छोटे वाहन को खींच रहा था। आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।