दिल दहला देने वाला हादसा: खाटू जा रहे परिवार की कार ट्रेलर से भिड़ी, पांच की मौके पर मौत

0
17

जयपुर: जैपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में आज सुबह करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास एक कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा शामिल है।

लखनऊ से आया यह परिवार खाटूश्यामजी के दर्शन को निकला था। दौसा की ओर से आ रही कार जैसे ही नेकावाला टोल के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए। अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया—कांच, लोहा, और जिंदगी… सब चटख गए।

हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के मुताबिक, शवों को कार से निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने क्लियर कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here