हरियाणा में गोरखधंधा शब्द के इस्तेमाल पर लगी रोक, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोरखनाथ समुदाय के…

0
139

इंसान को गुस्से में कुछ सूझता नहीं है, जिसकी वजह से वह कई गलत शब्दों का इस्तेमाल कर देता है। लेकिन कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो दूसरे समुदाय से जुड़े होते हैं। लेकिन फिर भी इंसान उनका इस्तेमाल कर देता है। जिसको उस समुदाय के लोग अपना अपमान मानते हैं। हाल ही में हरियाणा सरकार ने इस पर एक्शन लिया है। बता दें कि गोरखनाथ समुदाय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar lal) से मिलकर गोरखधंधा शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बताते चलें कि अब प्रदेश में किसी भी संदर्भ में इसे अब इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। अगर कोई इसका इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोरखनाथ समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि “इस शब्द के नकारात्मक अर्थ निकालने से संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।” जिसको सुनते हुए मुख्यमंत्री ने इस आदेश को लागू कर दिया है।
images 9 1
प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि “गुरु गोरखनाथ एक संत थे। किसी भी राजभाषा, भाषण या किसी संदर्भ में इस शब्द का इस्तेमाल उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है, इसलिए अब इसका उपयोग राज्य में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रदेश में गुरु गोरखनाथ के अनेक अनुयायी हैं। उनकी भावनाएं इस शब्द के इस्तेमाल से आहत नहीं होने देंगे। सरकार का कार्य हर वर्ग की भावनाओं की कद्र करना है।”