हर जगह मौजूद होंगे देश के प्रधानमंत्री, पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तो अब राशन पर भी…

0
106

कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कई नियम लागू किया। इस दौरान पूरे भारत को मुफ्त वैक्सीनेशन देने का कैंप भी शुरू किया गया। इस दौरान वैक्सीन लगवाने वाले हर शख्स को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इस वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर भी छापी जा रही है। केंद्र के इस फैसले के खिलाफ कई लोगों ने आवाज उठाई। खबर के अनुसार कई राज्यों ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर भी हटा दी। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की तरह ही अब सरकार ने गरीबों को देने वाले मुफ्त राशन पर भी पीएम मोदी की तस्वीर छपने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) अन्न योजना के तहत गरीबों को पांच किलो मुफ्त राशन देने का फैसला किया था। जिसके बाद अब एक और आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के मुताबिक राशन देते समय राशन की दुकानों पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की तस्वीर वाले बैनर लगाना अनिवार्य है। साथ ही जिन थैलों में यह पांच किलो अनाज दिया जाना है, उन पर भी बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल लगाने का निर्देश जारी किया गया है।
images 16
बीजेपी महासचिव द्वारा जारी जारी किए गए पत्र में लिखा गया कि “भाजपा शासित राज्यों में सभी राशन की दुकानों पर पांच किलो गेहूं या चावल के वितरण का बैनर लगाया जाए जिसमें पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर हो।” बता दें कि बैनर का डिजाइन भी बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से तय किया गया है। गौरतलब हैं कि गैर भाजपा शासित राज्यों में भी कमल का निशान लगाकर राशन बांटने को कहा गया है।