हमास ने मासूमों को भी नहीं छोड़ा, सिर कलम किए, 40 की हत्या

0
132

इस्राइल रक्षा बल (IDF) ने हमास आतंकियों के हमले के बाद कफार अजा में हुए विनाश को देखने के लिए विदेशी पत्रकारों को घटनास्थल पर ले गए। इन पत्रकारों को IDF सैनिकों की कंपनी के साथ रखा गया था। घटना स्थल का नजारा होश उड़ाने वाला था।

वहां की एक मंजिला घर इस बात का सबूत दे रही थी कि हाल ही में हुए हमले कितने भयावह थे। IDF के प्रमुख ने पत्रकारों से कहा की यह कोई युद्ध नहीं है। यह कोई युद्धस्थल भी नहीं है। आपलोग यहां बच्चे, उनके माता-पिता को उनके सुरक्षा कक्ष में देख सकते हैं। उन्हें आतंकवादियों ने कितनी दर्दनाक मौत दी है। यह युद्ध नहीं बल्कि हत्याकांड है।

उन्होंने आगे कहा की यह कुछ ऐसा है, जिसे मैंने इससे पहले अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखा था। यह कुछ ऐसा है, जिसकी मैं यूरोप और अन्य स्थानों में अपनी दादी और दादा के बारे में कल्पना करता था।श् एक रिपोर्टर ने बताया, IDF कमांडर ने बताया कि उन्हें 40 शिशुओं के शव भी मिले, जिनमें से कुछ के सिर भी काट दिए गए थे। हालांकि इस्राइल ने अभी तक इस्राइली पत्रकारों से  नरसंहार स्थलों का दौरा नहीं कराया है, इससे यह पता चलता है कि इस्राइल विश्व राय को प्राथमिकता देता है।

IDF ने बताया कि उन्होंने गाजा पट्टी के साथ सीमा पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। अभी भी आतंकियों के इस्राइल में छिपे होने की आशंका है, जिसके तहत इस्राइली सेना उनका पता लगाने के लिए अभियान जारी रखा है। सैनिकों ने किसुफिम में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी की और सोमवार की रात पुलिस ने इजराइल के अंदर मिशमार हानेगेव के पास एक और आतंकवादी संदिग्ध को मार गिराया।