हार के बाद ट्रम्प ने अब अगले चुनाव के लिए दिया सन्देश,’4 साल बाद फिर मिलेंगे’

0
509
Trump

वाशिंगटन डीसी: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव हार गए हैं और जनवरी में उन्हें राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ेगा. डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने उन्हें सीधे मुक़ाबले में हरा दिया. अपनी हार का ट्रम्प को काफ़ी समय तक यक़ीन नहीं हो पाया और वो कहते रहे कि चुनाव में धांधली हुई है. उन्होंने ज़ोर शोर से कहा कि धाँधली हुई है और अभी भी कह रहे हैं लेकिन अपने दावों के पक्ष में वो कोई भी सुबूत नहीं दे सके. अब ख़बर है कि ट्रम्प हार मानने के एक क़दम और नज़दीक आ गए हैं.

उन्होंने व्हाइट हाउस में क्रिसमस पार्टी के दौरान मंगलवार को मेहमानों से कहा, “चार साल बेमिसाल रहे. हम चार साल और करने की कोशिश कर रहे हैं. नहीं तो हम चार साल बाद फिर मिलेंगे.” इसका अर्थ ये हुआ कि वो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करने की योजना बना रहे हैं. इस कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी के कई पॉवर ब्रोकर शामिल थे. इसमें मीडिया की एंट्री बैन थी लेकिन निवर्तमान राष्ट्रपति के भाषण का एक वीडियो कार्यक्रम के तुरंत बाद सार्वजनिक हो गया.