सरकार ने दिया बातचीत का न्योता, बृजभूषण की गिरफ्तारी समेत खेल मंत्री के सामने 3 शर्तें

0
86

पहलवानों के सपोर्ट में आज यानी बुधवार को होने वाली खाप महापंचायत के बीच सरकार ने कहा है कि वो रेसलरों के साथ चर्चा के लिए तैयार है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार देर रात कहा है कि पहलवानों के साथ चर्चा के लिए उन्हें आमंत्रण भेजा गया है. दो दिन पहले ही पहलवानों का गुट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला था. जिसके बाद खेल मंत्री ने उन्हें मिलने बुलाया है. मीटिंग में माना जा रहा है कि पहलवान तीन मांगों के साथ पहुंचेंगे.

पहलवानों की तीन मांगें

  1. पहलवानों की सबसे बड़ी मांग बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की है.
  2. रेसलिंग फेडरेशन के चीफ के चुनाव की मांग भी पहलवान रख सकते हैं.
  3. पहलवानों के तीसरी मांग रेसलिंग में बकौल पहलवान माहौल बेहतर बनाने की मांग होगी.

भारत के युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार देर रात ट्वीट करते हुए कहा, सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. मैंने पहलवानों को एक बार फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि शाह से मुलाकात से पहले प्रदर्शनकारी पहलवान ठाकुर से भी मिले थे और करीब दो घंटे तक बातचीत भी हुई थी.

खेल मंत्री की ओर से बातचीत के निमंत्रण के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मलिक एएनआई से बातचीत में कहा कि हम सरकार के प्रस्ताव पर अपने सीनियरों और समर्थकों से चर्चा करेंगे. प्रस्ताव पर सबकी सहमति होगी तभी हम सहमत होंगे. ऐसा नहीं है कि हम सरकार के किसी भी बात को मान लें और अपना विरोध खत्म कर दें. हालांकि, मीटिंग के लिए अभी तक कोई समय तय नहीं किया गया है.