संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में लगातार दूसरे हफ्ते सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। जहां केंद्र सरकार राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को लेकर माफी की मांग पर अड़ा है, वहीं विपक्ष ने भी दोनों सदन में अदाणी मामले पर जेपीसी की मांग की। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की। ये विपक्षी दल विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के कथित दुरुपयोग और अडाणी समूह से जुड़े कथित घोटाले के मामले पर इस सत्र में सरकार को घेरने को लेकर एकजुट हैं। कांग्रेस के सदस्य ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियो के उनसे आवास पर पहुंचने से जुड़े विषय को भी उठा सकते हैं।
संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में लगातार दूसरे हफ्ते सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। जहां केंद्र सरकार राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को लेकर माफी की मांग पर अड़ा है, वहीं विपक्ष ने भी दोनों सदन में अदाणी मामले पर जेपीसी की मांग की। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए।