लड़कियों ने मांगे मुफ्त सैनिटरी पैड, IAS अधिकारी बोली: फिर तुम कंडोम भी मांगोगी, मचा बवाल

0
284

बिहार: बिहार की आईएएस अधिकारी का बयान खासी चर्चाओं में है। अपने बयान के बाद वो लोगों के निशाने पर हैं। सरकार की एक अधिकारी इन दिनों अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में हैं। छात्राओं ने जब उनसे फ्री में सैनिटरी पैड देने की मांग की थी तो उन्होंने अजीब बात कह दी। बिहार महिला विकास की वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि तब तो आप फ्री में जींस और कंडोम की भी मांग करेंगी।

उनके इस बयान की शिवसेना और कांग्रेस ने निंदा की है। सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी के द्वारा दिए गए बयान को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बेतुका करार दिया है।आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने लड़कियों की मांग पर जवाब देते हुए कहा, श्श्ऐसी मांगों का क्या कोई अंत है? कल तुम कहोगी कि सरकार जींस भी दे सकती है। उसके बाद कुछ सुंदर जूते क्यों नहीं दे रही? जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो सरकार को मुफ्त कंडोम भी देना चाहिए, है ना?

लड़की ने जब यह बताने की कोशिश की कि चुनाव से पहले राजनीतिक दल किस तरह के वादे करते हैं। इस पर अधिकारी ने कहा, श्यह मूर्खता की पराकाष्ठा है। वोट मत करो। पाकिस्तान बनो। क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं? अधिकारी ने बाद में लडड़कियों को पाठ पढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, आपको सरकार से कुछ क्यों लेना चाहिए? इस तरह की सोच गलत है। इसे स्वयं करें।

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, ष्इस अधिकारी पर शर्म आती है। आशा है कि बिहार सरकार इस नौकरशाह के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा श्हमेशा सोचता था कि अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की इस जमात में ऐसा अहंकार क्या पैदा करता है।

सेवा का स्थायित्व? प्रशिक्षण में कमी? लाभदायक पद? आखिर वे अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक परीक्षा पास करते हैं। इस बीच, घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने बम्हरा से सात दिनों के भीतर उसकी टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।