घरेलू उड़ानों को लेकर महाराष्ट्र सरकार के बदले रु’ख,31 मई तक यात्रियों….,

0
482

देश में कोरोना वा’यरस के सं’कट को देखते हुए 31 मई तक लॉ’कडाउन चल रहा है।ऐसे में केंद्र सरकार ने सोमवार यानी 25 मई से घरेलू उड़ान की शुरुआत करने की मंजूरी दे दी है और इसकी तैयारियां शुरू भी हो चुकी है। वही महाराष्ट्र सरकार फिलहाल इस निर्णय के पक्ष में नही हैं, और यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार में 19 मई को अपने लॉ’कडाउन के लिए दिए गए आदेश में अभी तक सं’शोधन नहीं किया है जिसमें सभी प्रकार की गतिविधियों जिसमें यात्रियों की सभी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रा 31 मई तक प्र’तिबं’धित रहेगी।हलांकि,घरेलू मेडिकल सेवाएं, घरेलू एयर एंबुलेंस और सुरक्षा संबंधी उड़ानें अ’पवाद होंगी।

जाहिर है कि,देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्र’भावित राज्य महाराष्ट्र ही है जहां लगातार सं’क्रमित लोगों की संख्या में ब’ढ़ोतरी हो रही है।ऐसे में राज्य गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहर रे’ड जोन में और यहां लॉ’कडाउन अभी भी पूरी तरह से लगा हुआ है ऐसे में रे’ड जोन से ग्रीन जोन में जाना या फिर ग्रीन जोन से रे’ड जोन में जाना ख’तरे से खाली नहीं हैं।

आपकों बता दें कि,सूत्रों से मिली जा’नकारी के अ’नुसार महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार को इस बात से अवगत करा दिया है कि महाराष्ट्र के मुंबई और पुणें जैसे शहर लॉ’कडाउन में हैं और यहां से लोगों को दूसरे शहर भेजना या फिर यहां किसी का आना एक ख’तरनाक निर्णय हो सकता है और आवाजाही होने से ट्रै’फिक भी बढ़ेगा।वहीं,नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने अपने एक फेसबुक लाइव में उड़ानों से सम्बंधित एक सवाल के जबाब में कहा कि,’मैं इसकी तारीख (अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की) नहीं बता सकता।लेकिन यदि कोई व्यक्ति कहता है कि क्या यह अगस्त या सितंबर तक हो सकता है, तो मेरा जवाब होगा कि इससे पहले क्यों नहीं और यह स्थिति पर निर्भर करता है।’