कोरो’ना वाय’रस की इस महामा’री का अस’र पूरी दुनिया पर पड़ा है। इस वाय’रस के बचाव के लिए लगाए गए लॉ’क डा’उन से लोगों के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री को बहुत नुक’सान उठाना पड़ा। लॉ’क डा’उन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ और भी सभी कामों पर रोक लगा दी थी। जिसकी वजह सब ठप पड़ गया था हालाकि अब 3 महीने बाद अनलॉ’क के दूसरे चरण (Unlock 2) में सितारों को शूटिंग करने की इजाजत मिल गई है। वहीं खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने घर से बाहर निकाल कर फिल्ममेकर आनंद एल राय के ऑफिस गई। खबर के मुताबिक सारा अली खान को आनंद एल राय के ऑफिस के बाहर देखा गया। जिसकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। बता दें कि लॉ’क डा’उन के दौरान सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और मॉम अमृता सिंह के साथ अपने घर में ही कै’द रही। हालाकि इस दौरान उन्होंने लोगों के लिए वीडियो बनाई और उनका मनोरंजन किया।
फिल्ममेकर आनंद एल राय के साथ हुई मीटिंग के बाद जब सारा उनके ऑफिस के बाहर आई ती मीडिया ने उनको घेर लिया और उनका हालचाल पूछा। बता दें कि सारा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरस हो रहा है। इस वीडियो में सारा फोटो’ग्राफर्स से उनका हाल पूछते हुए नजर आई। वीडियो में वो कहती है कि “आप लोग कैसे हो? सब से’फ हो ना?” फोटोग्रा’फर्स से उनका हाल जानने के बाद जब सारा जा रही होती है तो फोटोग्राफर्स उनसे उनका फेमस नमस्ते करने को बोलता है, इस बात पर सारा कहती है कि “अब मेरा नमस्ते फेमस हो गया है।”
बता दें कि सारा अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी के साथ वाय’रल हो रहा है और सभी लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं मानव मंगलानी ने सारा के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वहीं बात करे सारा की फिल्म को लेकर तो हाल ही में सारा की एक फिल्म आने वाली हैं। जिसमें वह वरुण धवन के साथ काम करती नजर आएंगी। एक्ट्रेस सारा अली खान वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कूली नंबर वन’ के रीमेक में दिखाई देंगी। इस फिल्म की शूटिंग लॉ’क डा’उन के पहले ही ख़तम हो चुकी है और साथ ही इसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। किसी वजह से इस फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया गया था, लेकिन अब जल्दी ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।