फ्रांस पहुंच देश के प्रधानमंत्री ने की मैक्रों से मुलाकात, यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग को…

0
120

पिछले कई महीनों से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। युद्ध में दोनों देशों का भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन फिर भी दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब बाकी देश इस युद्ध से तंग आ गए हैं। इस युद्ध के कारण कई और देशों का भी भारी नुकसान हो रहा है। इस वजह से कई देश रूस पर युद्ध विराम का दबाव भी बना रहे हैं। ऐसे में खबर है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को मुलाकात की है और इस दौरान दोनों ने एक संयुक्त बयान में यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर चिंता जताई है।

इस मुलाकात के दौरान भारत और फ्रांस ने यूक्रेन में शत्रुता की तत्काल समाप्ति का आह्वान किया है। दोनों देशों के राजनेताओं ने इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा की। बता दें कि रूस के खिलाफ यूरोप को अधिक एकजुट करने वाले यूक्रेन संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा कर रहें हैं। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति भवन ‘एलिसी’ ने एक बयान भी जारी किया था।

images 1 1

ये बयान मंगलवार को जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आग्रह किया।” पीएम मोदी का कहना है कि अब ये युद्ध जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि “भारत का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में कोई भी देश विजयी नहीं होगा क्योंकि सभी को नुकसान होगा और विकासशील और गरीब देशों पर इसका अधिक गंभीर प्रभाव पड़ेगा।” ऐसे में अब कोई न कोई हल निकालना बहुत जरूरी हो गया है। जिसको लेकर कई देश आपस में चर्चा कर रहे हैं।