मुंबई: मुंबई की सत्र अदालत ने पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल परेरा को 13 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. माइकल परेरा सहित कुल पांच लोग क्यूनेट चीटिंग केस में आरोपी हैं. आरोप है कि कंपनी ने मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम के नाम पर निवेशकों से करोड़ों की ठगी की. पूरे देश में तकरीबन पांच लाख निवेशक ठगे गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर माइकल परेरा ने कंपनी के दूसरे डायरेक्टर के साथ अदालत में समर्पण किया. वहां माइकल परेरा की तरफ से वरिष्ठ वकील अमित देसाई ने दलील दी कि परेरा का कंपनी में सिर्फ शेयर था. वे कंपनी के कामकाज में शामिल नहीं थे. सेलेब्रिटी होने के नाते वे कंपनी के कार्यक्रमों में शामिल होते थे. चूंकि उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजने की जरूरत नहीं है. लेकिन अभियोजन पक्ष की मांग पर अदालत ने माइकल परेरा को 13 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.