दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही राजनीति भी गरमा गयी है। सिविल लाइन स्थित फ्लैग स्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आवास को लेकर BJP के दावों हकीकत मीडिया को दिखने की घोषणा के बाद वहां भारी पोलिसबक तैनात कर दिया गया गया।
आम आदमी पार्टी नेताओं के वहां पहुँचने से पहले ही बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीएम आवास के बाहर पुलिस व अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है। बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को दोनों ओर से बंद किया गया है।
संजय सिंह ने कहा कि इतनी पुलिस क्यों लगा रखी है। कहा कुछ देर और प्रतीक्षा करेंगे। वास्तव में सोने का टॉयलेट दिखाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री आवास में स्विमिंग पूल दिखाना चाहते हैं।
सीएम हाउस के बाहर धरना देने के बाद आप राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज यहां से निकल गए हैं। पुलिस ने उन्हें सीएम हाउस तक नहीं जाने दिया।