लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ की टीम ने एक बदलाव करते हुए नवीन उल हक की जगह क्विंटन डिकॉक को इलेवन में शामिल किया है.वहीं गुजरात टाइटंस ने जोश लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है. लिटिल आयरलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने चले गए हैं. खास बात ये है कि आईपीएल इतिहास में ये पहली बार हो रहा है जब दो भाई किसी मैच में दो विरोधी टीमों की कप्तानी कर रहे हों.
The two Pandya brothers are up against one another here in Ahmedabad.
Who do you reckon will come on Top after Match 51 of the #TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/Zvh2kRRjwN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. वहीं केएल राहुल के चोटिल होने का बाद क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम का कप्तान बनाया है. टी20 क्रिकेट में यह सिर्फ तीसरा मुकाबला है जब दो भाई किसी मैच में विरोधी टीमों की अगुआई कर रहे हैं. इससे पहले हसी बंधु माइक और डेविड बिग बैश लीग में दो बार कप्तान के रूप में आमने-सामने आ चुके हैं.
#LSG Skipper Krunal Pandya has won the toss and elects to bowl first against the #GujaratTitans
Live – https://t.co/DEuRiNeIOF #TATAIPL #GTvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/lDJMv41bzK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
दोनों टीमों के इस सीज़न की परफॉर्मेंस की बात करें तो गुजरात प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर चल रही है. टाइटंस ने अब तक 10 मैच खेले हैं और उसमें से 7 जीत हैं वहीं लखनऊ ने अब तक खेले गए 10 में से 5 मैच जीते हैं और उसे 4 में हार मिली है. वहीं एक मैच का कोई नतीजा नही निकला.