यमकेश्र: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना के काद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। 10 फायर टेंडरों को आगे बुझाने के लिए लगाया गया है। वनन्तरा रिसॉर्ट के ठीक पीछे भाजपा से निष्कासित नेता और पूर्व दायित्वधारी विनोद आर्या के बेटे देवभूमि की बेटी अंकिता के हत्यारे पुलकित आर्या की कैंडी फैक्ट्री है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से या फैक्ट्री बंद है। प्रकरण के बाद कुछ व्यक्तियों ने इस फैक्ट्री में आग लगा दी थी जैसे बुझा दिया गया था। यहां पीएसी तैनात की गई है। रविवार सुबह करीब 10 बजे रिसॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी को फैक्ट्री वाले हिस्से में शार्ट सर्किट के चलते धमाकों की आवाज सुनाई दी।
पीएसी के जवान जब फैक्ट्री वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां भीषण आग लग चुकी थी। दमकल दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है। पीएसी ने पुलिस को फैक्ट्री वाले हिस्से में आग लगने की सूचना दी है। फिलहाल प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पता चला है टीम को मौके पर भेजा गया है।