जवान के क्लिप मामले में FIR दर्ज, चोरी किया वीडियो

0
42

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान अगले महीने जवान नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर बीते कुछ समय से काफी बज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में फिल्म से जुड़ी क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसको लेकर शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है.

ये FIR रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के फायनेस ऑफिसर ने दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक फिल्म के सेट पर मोबाइल के इस्तेमाल पर भी रोक है. ऐसे में कथित तौर पर किसी ने वीडियो चोरी कर वायरल किया, जिसको लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR कराई गई है. कथित तौर पर वीडियो क्लिप चोरी करने और उसे वायरल करने को लेकर IT की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.

FIR दर्ज कराने के साथ-साथ पुलिस को कई सोशल साइट्स और ट्विटर अकाउंट्स की जानकारी भी दी गई है. मामला 10 अगस्त को दर्ज कराया गया था. अब सांताक्रुज पुलिस जांच में जुट चुकी है. बता दें, जवान साल 2023 की एक मच अवेटेड फिल्म है, जिसका फैंस तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे हैं, उसके साथ ही शाहरुख को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि पठान के जरिए कमबैक करने के बाद ये उनकी इस साल की दूसरी फिल्म है.

जवान पहले जून के महीने में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई. फिल्म 7 सितंबर से थिएटर्स में लगने वाली है. इसे एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं जो साउथ सिनेमा के एक फेमस डायरेक्टर हैं. फिल्म का टीजर और प्रीव्यू वीडियो भी जारी किया जा चुका है. उसके बाद जिंदा बंदा टाइटल के साथ एक गाना भी रिलीज हुआ है. वहीं जल्द ही मेकर्स एक और गाना रिलीज करने वाले हैं.