फाइनल में PAK से भिड़ने के लिए आज इन खिलाड़ियों को करनी होगी कड़ी मेहनत, इंग्लैंड को देनी होगी मात…

0
216

आज टी 20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल होना है। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं। ये मुकाबला एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले बुधवार को हुए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। जिसके बाद से लगातार फैंस अब ये ही दुआ कर रहे हैं कि आज का मैच भारत जीत जाए और फिर फाइनल इंडिया और पाकिस्तान के बिच हो। लेकिन ये इतना आसान नहीं है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने से रोकने के लिए इंग्लैंड पूरी तैयारी कर चुकी है।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहले ही बोल चुके हैं कि वह नहीं चाहते कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो। ऐसे में इंग्लैंड इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी। अब बात करते हैं, भारत के उन खिलाड़ियों की जिनकी परफॉर्मेंस आज के मैच में काफी मेहवपूर्ण होने वाली है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है। मैच को जीतने के लिए सूर्यकुमार का चलना काफी महत्वपूर्ण है। जितना जरूरी सूर्यकुमार की परफॉर्मेंस रहने वाली है, उतनी ही ज़रूरी आज विराट कोहली की बल्लेबाजी भी रहने वाली है।

images 18

अभी तक विराट कोहली इस टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। लेकिन आज उनकी फॉर्म बरकरार रहना बहुत जरूरी है। अगर उनकी फॉर्म बरकरार रही तो भारत को मैच जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। विराट के अलावा इंग्लैंड से होने वाले इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या का रोल भी काफी अहम माना जा रहा है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। वहीं, इस वर्ल्ड कप में भारत के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज अर्शदीप का चलना भी काफी जरूरी है। पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में भी उनकी गेंदबाजी अच्छी रही तो भारत इंग्लैंड को आसानी से मात दे सकता है।