जम्मू जिले के सिधरा इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पुष्टि का इंतजार है। मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रक में आतंकी सवार होकर आए थे उसमें मुठभेड़ के दौरान आग लग गई।
एक अधिकारी ने बताया कि सिधरा इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने कहा कि जैसे ही बल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। बता दें कि पहले धमाके की आवाज सुबह के 7:34 बजे सुनाई दी थी। वहीं, सूचना है कि आतंकी ट्रक में सवार थे।