पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने को दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दौरे के दूसरे दिन उनके हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दूरान जल्दबाजी में वे फिसलकर चोटिल हो गईं। कोलकाता लौटने के बाद वहां एसएसकेएम अस्पताल में उन्होंने अपना उपचार कराया। उनके पांव व कमर में मामूली चोट बताई जा रही है। पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आठ जुलाई को होगी।