एक ही दिन में आया 20% का उछाल, भारत में तेज़ी से बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, राजधानी दिल्ली में…

0
89

दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अब कई देशों में परेशानी का सबब बना हुआ है। इन देशों में एक भारत भी है। भारत में अब तेजी से ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। बता दें कि बीते सोमवार के दिन देश में ओमिक्रॉन के 40 मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में 20 फीसद इजाफा देखने को मिला है। यानी मंगलवार के दिन देश के 9 और मरीज सामने आए, जिसके चलते देश में ओमिक्रॉन के कुल 49 मामले हो गए। देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार कड़े नियम लागू कर रही है।

बताते चलें कि इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में 4 और मामले दर्ज किए गए हैं। जिसको मिलाकर दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 6 मामले हो गए हैं। वहीं, राजस्थान में भी मंगलवार को ओमिक्रॉन के 4 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने दी है। उन्होंने बताया कि “चार और मामले सामने आए हैं, इन मरीजों की सेहत स्थिर है। राज्य में पिछले सभी ओमिक्रॉन मरीजों की जांच कोरोना नेटेगिव आई है।”
images 14 1
राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते मरीजों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि “विदेश से एयरपोर्ट के जरिए आए कुल 74 लोगों को अबतक LNJP में भर्ती कराया गया था। इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, अभी 38 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 35 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 5 ओमिक्रॉन पॉजिटिव हैं और 3 सस्पेक्ट हैं। LNJP में अब तक कुल 6 मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है, इनमें से 1 मरीज ठीक हो गया है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।” साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन के संकट को देखते हुए पहले से ही तैयारी पूरी करली हैं।