नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर समन जारी किया है। लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह समन भेजा गया है। ईडी ने वाड्रा को 15 अप्रैल (आज) को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है।
इससे पहले, 8 अप्रैल को भी ईडी ने वाड्रा को तलब किया था, लेकिन वह जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। सूत्रों के मुताबिक, ईडी अब इस मामले में गहन जांच कर रही है और वाड्रा से कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मांगे जा सकते हैं।
क्या है मामला?
रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने हरियाणा और राजस्थान में कुछ लैंड डील्स में अनियमितताएं कीं, जिनके जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की गई। ईडी इस मामले में वाड्रा की कंपनियों और उनके कारोबारी लेनदेन की जांच कर रही है। यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में रहा है और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज है।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि वाड्रा को आज नई दिल्ली स्थित एजेंसी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। जांच एजेंसी इस बात की तहकीकात करेगी कि लैंड डील्स में कथित तौर पर हुए वित्तीय लेनदेन में कोई गड़बड़ी तो नहीं थी। वाड्रा के खिलाफ यह जांच ऐसे समय में हो रही है, जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, जिससे इस मामले ने और अधिक ध्यान खींचा है। रॉबर्ट वाड्रा ने पहले इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। हालांकि, अभी तक इस ताजा समन पर उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।