म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप से तबाही, सेकेंड्स में धराशायी हुई बहुमंजिला इमारत

0
35

म्यांमार में शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 7.2 की तीव्रता का था, और इसके झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए।

बिल्डिंग गिरने का वीडियो वायरल

भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि बैंकॉक में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत ढह गई। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी इमारतें झूलती नजर आ रही हैं और लोग चीखते-चिल्लाते हुए सड़कों पर भागते दिख रहे हैं।

क्यों आता है बार-बार भूकंप?

धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार गति में रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती, रगड़ती या एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती हैं, तो धरती कांपने लगती है, जिसे भूकंप कहा जाता है।

7.2 तीव्रता का भूकंप बेहद शक्तिशाली माना जाता है और 40 किलोमीटर तक भारी असर डाल सकता है। म्यांमार और बैंकॉक में हुए इस भूकंप ने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है, और इसकी भयावहता का अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से लगाया जा सकता है।

भूकंप की तीव्रता कैसे मापी जाती है?

भूकंप को रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल पर मापा जाता है, जो 1 से 9 तक होती है।

  • 1 – 3: बेहद हल्का, महसूस नहीं होता।

  • 4 – 6: हल्के से मध्यम झटके, नुकसान संभव।

  • 7 – 9: खतरनाक और विनाशकारी झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here