चरबी दूर भगाने और वज़न कम करने का सबसे अचूक उपाय..

0
340
health

इन दिनों अगर सबसे बड़ी परेशानी है वज़न का बढ़ना। जिसे देखो वो अपने वज़न बढ़ने को लेकर चिंता में है, सभी चाहते हैं कि वो तंदूरस्त हो जाएँ। फ़िल्म स्टार्स और माडल्ज़ को देखकर लोगों के मन में उनकी तरह फ़िगर पाने की चाह होती है। लेकिन इसके लिए मेहनत करने के लिए सबका मन नहीं मानता, साथ ही मेहनत अगर सही ढंग से न की जाए तो भी उसका फल नहीं मिलता।

हम आज आपको बता रहे हैं एक ऐसा कारगर और सस्ता उपाय जिसे करके आप आसानी से न सिर्फ़ वज़न घटा सकते हैं बल्कि अपने शरीर को स्वस्थ भी रख सकते हैं। ये उपाय है वाटर फ़ास्टिंग यानी पानी वाला उपवास जी हाँ, ये आज तक का सबसे कारगर उपाय माना गया है जिससे न सिर्फ़ वज़न कम होता है बल्कि शरीर से प्रदूषित तत्व भी बाहर आ जाते हैं।

IMG 4510
drinking water

वाटर फ़ास्टिंग के समय सिर्फ़ और सिर्फ़ पानी ही पिया जाता है। लेकिन इसके लिए तैयारी पहले से करनी पड़ती है। कुछ दिन पहले से आहार में बदलाव लाना होता है। हल्के फल, सब्ज़ी और पानी की मात्रा बढ़ाकर इसकी तैयारी की जाती है। इसके बाद धीरे-धीरे दो लीटर तक पानी पीने की आदत होने के बाद ही किसी को वाटर फ़ास्टिंग के लिए तैयार माना जाता है।

वाटर फ़ास्टिंग के दौरान निश्चित समय में पानी का सेवन ही करना होता है। पूरे दिन पानी के अलावा और कोई भी चीज़ नहीं ली जाती है। इससे एक तरह से शरीर अंदर से धुलता है और अंदर मौजूद प्रदूषित तत्व पानी के साथ बाहर निकल जाते हैं। साथ ही पानी में मौजूद सहटकारी पोषक तत्व शरीर को मिलते हैं और इस क्रिया से वज़न भी आसानी से घटता है।