कोरोना वाय’रस के बढ़ते क’हर के चलते बड़ी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं को भी रद्द कर दिया गया है। ओलिंपिक से लेकर विंबलडन जैसी सारी प्रतियोगिताएं रद्द हो गई हैं वहीं आईपीएल के 13वें सीज़न को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। लेकिन मौजूदा हालात के चलते यह भी होना ना मुमकिन ना लग रहा है। खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों के लिए भी यह आईपीएल बहुत ख़ास है क्योंकि काफी समय बाद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी होने वाली है। बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था जिसके बाद से वह अभी तक मैदान पर नहीं उतरे हैं।
आईपीएल से यह आशा की जा रहा थी कि धोनी इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे और साथ ही होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी अपना जलवा दिखाएंगे। लेकिन कोरोना वाय’रस के कारण आईपीएल का आयोजन होना अभी संभव नहीं लग रहा है। जिसके कार’ण महेंद्र सिंह धोनी के कैरियर पर बहुत सवाल उठ रहे है क्यूंकि आईपीएल के कैंसल होने की वजह से उनकी वापसी होना मुश्किल है। जिसपर भारत के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि धोनी की टीम में वापसी आईपीएल पर निर्भर करती है। वहीं धोनी के करीबी दोस्त की माने तो धोनी अभी भारत के लिए और खेलना चाहते है। उन्होंने अभी संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं सोचा।
दरअसल धोनी के करीबी दोस्त ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की थी जिसके बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि धोनी से उनके संन्सास के बारे में सवाल करने पर वह गुस्सा करने लगते हैं। धोनी के करीबी दोस्त ने कहा कि “वह पिछले कुछ महीनों से काफी कठिन ट्रे’निंग कर रहे हैं। वह जानते हैं कि वह अब युवा नहीं हैं, मगर वह खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। आईपीएल और फिर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए वह ट्रे’निंग कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि धोनी खुद को अभी फिट महसूस करते हैं।