दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जताई संभावना, बोले मामलों में आएगी कमी, आज दर्ज हो सकते हैं इतने मामले…

0
97

देश भर में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। देश के बड़े बड़े राज्यों में इसके मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। दिल्ली- महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भारी तादाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज की जा रही है। ऐसे अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना के मामले गिरना शुरू हो जाएंगे। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में आज 25,000 से कम मामले दर्ज हो सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में बीते दिन 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री ने 25,000 से कम मामले सामने आने की संभावना जताई है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना से मरने वाले करीब 75 फीसदी मरीजों को वैक्सीन नहीं लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के करीब 88% बेड खाली पड़े हैं। वैक्सीन के कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की तादाद काफी कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि “कोरोनावायरस के कारण मरने वाले लगभग 75 प्रतिशत लोगों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी। टीका लगवाना महत्वपूर्ण है। ऐसे भी उदाहरण हैं जहां लोगों को कोविड​​​​-19 होने से पहले गंभीर बीमारियां थीं। शहर के अस्पतालों में 13000 से ज्यादा बेड खाली हैं।”
images 13 2
बता दें कि बीते दिन कोरोना से 31 लोगों की मौत के बाद दिल्ली में कुल मरने वालों की संख्या 25,240 हो गई है। वहीं, बात करें दिल्ली में कुल संक्रमित की तो राज्य में अब तक 16.2 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 2.64 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3.63 करोड़ हो गई है।