दिल्ली के हिं’सा प्रभा’वित इलाकों में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता, कहा ” दिल्ली के भवि’ष्य को न’ष्ट कर दिया..”

0
486

बुधवा’र की शाम को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्य’क्ष राहुल गांधी ने पार्टी के और नेताओं के साथ दिल्ली के हिं’सा प्रभा’वित इलाकों का दौरा किया। राहुल गांधी ब्रिजपुरी इलाके के अरु’ण पब्लिक स्कूल पहुंचे, जिसे जिसे उपद्रवियों ने तो’ड़फो’ड़ करने के बाद आग के हवा’ले कर दिया था। जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ” यह सिर्फ एक स्कूल नहीं, हिंदु’स्तान का भवि’ष्य है। नफ’रत और हिं’सा ने महज एक स्कूल की इमारत को नहीं, बल्कि देश के भवि’ष्य को जलाया है।”

उन्होंने कहा कि देश में हिं’सा होती है तो दुनिया में हिन्दु’स्तान की प्रति’ष्ठा को नुकसान पहुंचता है। राहुल ने कहा कि “इस हिं’सा से भारत माता को कोई फायदा नहीं है। हर किसी को एक साथ काम करना होगा और इस समय भारत को आगे ले जाना होगा।” उन्होंने आगे कहा कि “नफ’रत और हिं’सा फैलाने वाले लोग तरक्की के दुश्मन हैं। ऐसी हरकतों से लोगों को बां’टने की कोशिश की जा रही है।

आज यह बहुत दुख का समय है, इसलिए मैं यहां आया हूं। हालात को फिर से ठीक करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।” राहुल गांधी के अलावा पार्टी के वरि’ष्ठ नेता केसी वे’णुगोपाल, अधी’र रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा और मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता र’णदीप सुरजेवाला, सांसद के. सुर’क्षा और गौरव गोगोई तथा कुछ अन्य नेता इस दौरे में शामिल थे।