देश में अनलॉक 5.0 की तैयारी शुरू, कुछ इस तरह से हो सकती है नई गाइडलाइन

0
159

कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई जिसको देखते हुए सरकार ने जून के महीने से ही अनलॉक की प्रतिक्रिया शुरू की जिसके बाद धीरे धीरे देश भर में सारी जगहों को खोलने की अनुमति मिलती गई। खबर के मुताबिक अब देश में अनलॉक 5.0 शुरू होने जा रहा जिसके चलते बताया का रहा है कि आज सरकार अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी कर सकती है। लॉकडॉउन के बाद सरकार ने धीरे धीरे सारे कामों को करने की अनुमति दे दी थी।

अब खबर है कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए सरकार और भी ढील दे सकती है। जैसे के अनलॉक 4.0 में सरकार ने मॉल, सैलून, जिम और रेस्तरां को खोलने की इजाजत दे दी गई थी। लेकिन अब अनलॉक 5.0 में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मॉलों में और तरह से छूट दी जा सकती हैं। खबर के मुताबिक सरकार अनलॉक 5.0 में और भी बहुत सी जगहों को कुछ शर्तों के साथ खोल सकती है। जिसमें सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क जैसी जगहें शामिल हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से कुछ शर्तों के साथ सिनेमा हॉल खोलने की अपील की है। फिलहाल 21 सितंबर से केवल ओपन-एयर थिएटरों को संचालन शुरू करने की इजाजत दी गई है। देश में लगातार कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। जिसको देख सरकार भी काफी चिंतित है। भारत में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के बारे में बात करें तो अब तक देश भर में कोरोनावायरस के मामले 6 मिलियन से भी ज़्यादा पहुंच चुके हैं। वहीं दिन भर में हजारों की तादाद में मौतें भी हो रही है।