देश में बढ़े ब्रिटेन कोरोनावायरस के मामले, 72 तक पहुंची मरीजों की संख्या

0
110

कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यूके से आया कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन भी अब दुनिया भर में तेज़ी पकड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत में बुधवार को कोरोनावायरस के यूके स्ट्रेन के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके चलते अब देश में इस नए स्ट्रेन के कुल मामलों की संख्या 72 हो चुकी है। इसके अलावा मंगलवार को इस नए कोरोना वायरस के 20 मामले केवल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी में मिले थे।

बीते महीने यूके में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के मिलने के बाद से ही ज़्यादातर देशों ने वहां से आ रही फ्लाइट्स को बैन कर दिया था। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने भी ये कदम उठाया। इस दौरान वहां से आ चुके लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था और साथ ही इन लोगों के लिए अलग गाइडलाइन भी जारी की गई थी। इस बीच कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जा रही है। जिससे पता लगाया जा रहा है कि यह मरीज़ नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं या पुराने से।
Punjab Coronavirus PTI
भारत में अब कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी हो गई है। लेकिन इस नए स्ट्रेन के आने से सभी लोग परेशान हैं। क्यूंकि ये वायरस पहले वाले से ज़्यादा ख़तरनाक हैं। वैज्ञानिकों की माने तो कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन पहले वाले से 70 फीसदी तक ज़्यादा संक्रामक है। राहत भरी बात ये है कि अब देश में कोरोनावायरस की वैक्सीन का निर्माण हो चुका है और भारत की सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोएनटेक कंपनियों के वैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ की अनुमति मिल चुकी है। जिसके बाद अब देश में जल्दी ही वैक्सीनेशन कैंप शुरू होने की संभावना है।