देश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में आए इतने मामले

0
273

कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा है जो एक चिंता का विशय बना हुआ है। सभी देशों के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस के रोज़ नए मामले सामने आ रहें हैं, और इन मामलों में रोज़ इज़ाफ़ा भी होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68 हजार 898 नए मामले सामने आए, और संक्रमण के कारण 983 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटो में नए केस के आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 29 लाख 5 हजार 823 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ बुधवार को पूरे देश में 69 हजार 652 नए मरीज मिले थे, जबकि 977 लोगों की मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में अभी कोरोना के 6 लाख 92 हजार 28  एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 54 हजार 849 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 21 लाख 58 हजार 946 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 14,492 कोरोना के नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड के मुताबिक ये एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले सामने हैं। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज़ों की सांख्य बढ़ कर  6,43,289 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से 24 घंटे में 326 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गई है।

वहीं अगर बात करें उत्तरप्रदेश की पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 4991 नए मामले सामने आए और 95 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। इसी के साथ उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,72,334 हो गई है।उत्तरप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या  48,511 है। वहीं कोरोना वायरस के कारण मारने वालों की संख्या प्रदेश में बढ़ कर 2733 हो गई है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,764 हो गई है। प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव केस लखनऊ में ही हैं।
images 20 1
कोरोना काल के चल रहे इस दौर में राहत की बात ये है कि देश डेथ रेट और एक्टिव केस में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। देश मे डेथ रेट कम होकर 1.89℅ हो गया है। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 24% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 74% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। ICMR की रिपोर्ट्स के अनुसार 20 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 36 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। इसके मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से कम है।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में 8 लाख लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 2.61 लाख नए मामले आए और 6100 लोगों की जान वायरस के कारण हो चुकी है। पूरी दुनिया में संक्रमण के अब तक 2.28 करोड़ मामले सामने आचुके हैं। जबकि 7 लाख 96 हजार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 54 लाख के पार पहुंच गया है। हालांकि दुनियाभर में अभी भी 65.36 लाख एक्टिव केस हैं।