डिप्टी स्पीकर द्वारा समन जारी करने के बाद संजय राउत का ट्वीट, “कब तक छिपोगे गौहाटी में..?”

0
82

महाराष्ट्र में जारी सियासी जंग के बीच कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। विधायकों के द्वारा बगावत किए जाने पर पार्टी काफी नाराज़ है। इस नाराजगी के बीच भी पार्टी ने कई बार विधायकों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिशें की, लेकिन ये सभी कोशिशें असफल रहीं। जिसके बाद पार्टी ने इन विधायकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की अर्जी डाली। इस अर्जी के बाद विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने इन सभी बागी विधायकों से जवाब मांगा है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने सभी विधायकों को समन जारी किया है और उनसे 27 जून तक जवाब तलब किया है। उनके इस फैसले से खुश शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर एकनाथ शिंदे समेत 16 बागी विधायकों के ऊपर हमला बोला है। उनका कहना है कि विधायकों को अब सामने आना ही पढ़ेगा। वह और ज्यादा समय तक अब छुप नहीं सकते। उन्होंने ट्विटर पर विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल की एक तस्वीर को शेयर किया।

images 1 4

इस तस्वीर को शेयर करते हुए संजय राउत ने लिखा कि “कब तक छिपोगे गौहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में।” नरहरि जिरवाल के इस फैसले से अब ये बाजी पलटती दिख रही है। बता दें कि बीते दिन उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। जिसमें इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा हुई है। क्योंकि की उद्धव ठाकरे कोरोना से पीड़ित हैं तो उन्होंने डिजिटल माध्यम से इस बैठक में शामिल होने का फैसला लिया था।