जम्मू कश्मीर से निलं’बित डीएसपी (DSP) दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) जो कि आतं’कवा’दियों की मदद करने और देश के अलग अलग हिस्सों में आतं’की सा’ज़िशों को बढ़ावा देने के आरोप में उनको निलं’बित किया गया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनको ज़मानत मिल गयी है। इसी के चलते DSP दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) के वकील का कहना है कि, “दिल्ली पुलिस (Delhi Police) निलंबि’त डीएसपी दविंदर सिंह के खिला’फ चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई, जिसके कारण दिल्ली की अदालत से सिंह को जमानत मिल गई है।”
सूत्रों से बताया जा रहा है देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कि एक अदालत ने पिछले महीने यानी मई में DSP दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) न्यायिक की हि’रासत को बढ़ा कर 16 जून तक कर दी थी। जैसा कि सबको इसका इल्म हो ही गया था कि DSP दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग (Srinagar-Jammu Highway) पर जिस वाहन में वो जा रहे थे उस वाहन में उनके साथ दो खत’रनाक हिज्बुल मुजाहिदीन के आतं’कवा’दियों को ले जाने की खबर हुई। उसके बाद ही पु’लिस ने उनको गि’रफ्ता’र किया यही वजह थी कि DSP दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) को जेल हुई।
DSP दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) को हिज्बुल मुजाहिदीन के आ’तंक’वादियों को अपने साथ ले जाने और उन्हें पनाह देने के जु’र्म में जनवरी 2020 में DSP को गि’रफ्ता’र किया गया था। पु’लिस के मुताबिक ये बताया जाता है कि कुलगाम ज़िले में जब पु’लिस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी। उसी दौरान पु’लिस ऑफिसर दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) को दो आतं’की के साथ गि’रफ्ता’र किया था। पु’लिस के मुताबिक पु’लिस ऑफिसर दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) को आतं’कियों के साथ कार में कही जाते वक़्त ही गि’रफ्ता’र किया गया था। पु’लिस के मुताबिक ये भी बताया जाता है कि जब पु’लिस ऑफिसर दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) कार में कही जा रहे थे तो उनके साथ हिजबुल मुजाहिदीन के दो मोस्टवां’टेड आ’तंकी पीछे की सीट पर बैठे हुए पाए गए थे।
सूत्रों के हवाले बताया गया है कि पु’लिस ऑफिसर दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) ने उन दोनों खत’रनाक आ’तंकियों को पनाह देने के लिए तीन अलग-अलग घर बना रखे थे और बताया जाता है कि दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) ने ना सिर्फ आतं’कियों को अपने श्रीनगर के इंदिरानगर में मौजूद घर पर पनाह दी इसके अलावा चानपोरा और सनत नगर इलाकों में भी उनके रहने की व्यवस्था की। इस पर ये आ’रोप लगाया गया है कि ये घर निर्दोष लोगों को आतं’कवाद के मामले में फंसा’कर उनसे वसूले गए पैसे से बनाए गए है।
बता दें कि दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) को पहले भी स’स्पेंड किया जा चुका है और उसकी वजह ये थी के साल 1992 में दक्षिण कश्मीर में ट्रक में ड्रग्स की खेप बरा’मद करने के साथ तस्कर भी पकड़ा गया था। आ’रोप है कि बाद में पैसे लेकर उसने मामला खत्म कर दिया और ड्रग्स भी बेच डाली। जब इस मामले कि जांच हुए थी तो इसी के चलते दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) को स’सपेंड कर दिया गया था और उसके बाद दविंदर सिंह (DAVINDER SINGH) ने माफी मांग ली थी जिसके चलते उनको फिर से बहाल कर दिया गया।