केंद्रीय मंत्री की संस्था को जमीन देने के लिए DDA ने बदले नियम

0
255

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल की एनजीओ को जमीन देने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपने ही विभाग की आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया जमीन देने के लिए नियमों में फेरबदल कर डाले। एनजीओ का नाम वैश अग्रवाल एजूकेशन सोसाइटी है जो गोयल के एक बेहद करीबी की है। सितंबर 2014 में राज्यसभा सांसद बनाने के बाद गोयल इस एनजीओ के उपाध्यक्ष बने और उनके बेटे सिद्धार्थ व बेटी विद्युन इस एनजीओ की सदस्य बनीं। एनजीओ ने ट्वॉय बैंक खोलने के लिए DDA से जमीन आबंटित करने के लिए आवेदन किया था

एनजीओ के जमीन आबंटित करने के आवेदन को पहले तो DDA ख़ारिज करता रहा लेकिन बाद में अपने नियमों में फेरबदल कर जमीन आबंटित कर दिया। इससे पहले इस जमीन को मंदिर के निर्माण के लिए दिए जाने का प्रस्ताव था, मंदिर के लिए 2003 में आवेदन किया गया था, लेकिन जांच की चलते इसपर स्टे लग गया था। गोयल की एनजीओ को यह जमीन 1 सितंबर 2016 में 1.77 करोड़ रुपए में आवंटित की गई।