मुंबई को दहलाने की कोशिश, दाऊद की साजिश का पर्दाफाश

0
282

नई दिल्ली। पाकिस्तान की पनाह में पल रहा भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम एक बार फिर मुंबई को दहलाने की साजिश कर रहा है। डी कंपनी के गुर्गों द्वारा देश के खिलाफ रची जा रही नापाक साजिश के कुछ अहम सुराग मुबंई पुलिस के हाथ लगे हैं।

प्राप्त खबरों के अनुसार पाकिस्तानी निवासी दाऊद के भाई इकबाल कास्कर और इंडिया में डी कंपनी के गुर्गों के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत को ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इंटरसेप्ट कर लिया है। इस बातचीत में मुंबई पुलिस टीम को कुछ अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं। पुलिस टीम इन सभी मामलों को लेकर जांच में जुट गई है। दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में डी कंपनी के गुर्गो की तलाश में जुट गई हैं।

बता दें कि अभी पिछले महीने ठाणे क्राइम ब्रांच ने दाऊद के भाई इकबाल कास्कर को उसकी बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने कास्कर पर धन उगाही, धमकी तथा अवैध धंधे में लिप्त रहने का आरोपी बनाया है।