दवा निर्माता कंपनी फाइजर का बड़ा फैसला, भारत में कोरोना वैक्सीन…

0
122

कोरोना काल के बीच अमेरिकी दवा निर्माता कम्पनी फाइजर (Pfizer) ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। खबर के मुताबिक इस फैसले के चलते कंपनी ने भारत में कोरोना वैक्सीन की आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए गए आवेदन को वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी के प्रवक्ता ने दी है। शुक्रवार को दिए एक बयान में फाइजर के प्रवक्ता ने बताया कि वैक्सीन की आपात इस्तेमाल की मंजूरी को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने 3 फरवरी को ड्रग नियामक प्राधिकरण की समिति की बैठक में हिस्सा लिया था और इस ही बैठक में आवेदन वापस लेने का फैसला लिया गया।

प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा कि “कोविड-19 वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति के सिलसिले में फाइजर ने तीन फरवरी को औषधि नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में हुए विचार-विमर्श और नियामक को अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होने की हमारी समझ के आधार पर, कंपनी ने इस समय अपने आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है।” इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि “फाइजर प्राधिकरण के साथ संपर्क में रहेगा और आने वाले समय में अनुमति के लिए फिर से आवेदन करेगा।”

images 54
बता दें कि फाइजर (Pfizer) दुनिया की दिग्‍गज दवा कंपनियों में एक है और इस कंपनी ने ही सबसे पहले भारत में वैक्सीन के इमरजेंसी इस्‍तेमाल की अनुमति के लिए औषधि नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास आवेदन किया था। गौरतलब हैं कि फाइजर को ब्रिटेन और बहरीन में वैक्‍सीन के इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी भी मिल चुकी है।