चमगादड़ों से जानवरों और इंसानों में फैलने वाले जानलेवा खतरनाक निपाह वायरस के दस्तक ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। इस वायरस के इंफेक्शन ने केरल के कोझिकोड जिले को सबसे ज्यादा अपनी चपेट में लिया। यहां कई लोगों की मौत हो गई।
केरल में अपनी दहशत फ़ैलाने के बाद यह खतरनाक निपाह वायरस अब कर्नाटक तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में दो लोगों को निपाह वायरस से संक्रमित होने की बात कही जा रही है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बीते 24 घंटों में निपाह वायरस का कोई संदिग्ध केस सामने नहीं आया है। हालांकि पड़ोसी कर्नाटक के मेंगलुरु में इसके दो संदिग्ध केस सामने आए हैं। फिलहाल अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। ये दोनों ही मरीज केरल से हैं, उनमें से एक ने हाल ही में निपाह पीड़ित मरीज से मुलाकात की थी। इसी बीच खबर यह भी मिली है कि तमिलनाडु ने भी केरल से आए लोगों की जांच शुरू कर दी है, जबकि गोवा ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। फिलहाल निपाह वायरस से निपटने के लिए टीम जुटी है। ऐसे में सरकार लोगों को एहतियात बरतने के लिए कह रही है।