क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने दी अपने फैंस को खुशखबरी बताया कि…

0
379

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इस साल के शुरू में ही अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की उन्होंने सार्बियन मॉडल बॉली’वुड अभिनेत्री नताशा स्टेन्कोविक के साथ इंगेज’मेंट की थी। और अब वो अपनी एक नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की है कि उनके घर में जल्द ही एक नया मेहमा’न आने वाला है और ये बात उन्होंने अपने फैंस को अपने इंस्टाग्राम के ऑफि’शल अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ शेयर करते हुए की है। जिस मैं उन्होंने अपने आने वाले मेह’मान के बारे मे बताया है। इस बात से उनके घर मे भी खुशियों का माहौल बन गया है।

घर आने वाले नए मेहमान की खुशखबरी को लेकर नताशा ने भी अपने फैंस को एक फोटो अपलोड करके इस बात से जानकारी दी है। जिस में वो कहती है कि “हार्दिक और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है। यह समय के साथ और भी बेहतर होता जा रहा है।  हम बहुत जल्द जीवन में एक नए मेह’मान का स्वागत करने के लिए उत्सा’हित हैं। जीवन में इस नए कमद को लेकर हम सुपर एक्सा’इटेड हैं। विनम्रतापू’र्वक आपसे आशी’र्वाद और शुभ’काम’नाएं मांगते हैं।”
images 15
बता दें कि हार्दिक और नाताशा ने 1 जनवरी को अपने ऑफि’शियल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अपने फैंस को अपनी स’गाई की खबर दी थी। अपने कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ उन्होंने इस बात का खुलासा किया। उनकी इस जोड़ी ने काफी सुर्खियां भी बटो’री। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी भी तस्वीरें शेयर की जिसमें वो दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आए और इस बार भी उन्होंने इसी तस्वीर अपलोड की है जिसमें वो दोनों पूजा करते हुए नज़र आए।

अगर बात हार्दिक पांड्या की करि जाए तो सब उनको बखूबी जानते है कि वह भारतिय क्रिकेट टीम का एक अहम खिला’ड़ी है और वो आईपीएल में भी मुम्बई इंडियंस की तरफ से मैदान मे उतरते है। वही अगर बात नताशा की करी जाए तो उनको लोगों ने बिग’बॉस सीजन 8 से जाना और उनको सिंगर बादशाह के गाने ‘DJ वाले बाबू ‘ में भी देखा गया है। उन्होंने बॉली’वुड मैं क़दम फ़िल्म ‘सत्याग्रह’ कर ज़रिये रखा उनको पहचान TV रियलिटी शो “नच बलिये” के ज़रिए मिली। अब उनको वैसे भी हार्दीक पंड्या की वाइफ के तौर पर जान गए है लोग।