कोरोना से जंग में पूरी तरह से तैयार सरकार, इन दो बड़ी घोषणाओं के साथ किया…

0
112

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश भर में लाखों लोग एक ही दिन में संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार की चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। बढ़ते संकट के बीच अब अस्पतालों से भी अब लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में कमी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। जिसको लेकर अब केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 2 बड़े ऐलान किए गए हैं। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पूरे देश में 162 प्रेशर स्विंग एड्जॉर्पशन ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। ट्वीट में लिखा कि “कुल मिलाकर 162 प्रेशर स्विंग एड्जॉर्पशन ऑक्सीजन प्लांट को केंद्र की तरफ से स्वीकृति मिली है। इससे मेडिकल ऑक्सीजन क्षमता 154.19 MT तक बढ़ जाएगी।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा कि “162 PSA में आने वाले 201.58 करोड़ रुपए का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी. इसमें 7 साल का मेंटेनेंस भी शामिल है, जो 3 साल की वारंटी के बाद चौथे साल से शुरू हो जाएगा।” उन्होंने जानकारी दी कि देश में 162 ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे। जिसमें से 33 प्लांट कई राज्यों में पहले ही इंस्टॉल किए जा चुके हैं। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अप्रैल के अंत तक करीब 59 प्लांट लग जाएंगे। वहीं मई 2021 के अंत तक 80 इंस्टॉल हो जाएंगे।
images 4 2
बता दें कि इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि इस संकट से निपटने का सिर्फ एक ही रास्ता है। हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना होगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि “कोविड-19 से लड़ने के लिए राज्यों को मुमकिन समर्थन बढ़ाया जा रहा है।” इस तरह ही हम महामारी से निपट सकते हैं। बता दें कि भारत दुनिया का सबसे संक्रमित दूसरा देश बन गया है।