कोरो’ना संक’ट के बीच CM उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला, सैलून के बाद अब खुलेंगे….

0
355

भारत में कोरो’ना संक’ट के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। अब तक यहां करीब 7 लाख मामले हो चुके है। वहीं खबर है कि महाराष्ट्र में कोरो’ना संक’ट के दौरान अब सैलून के बाद होटल और रेस्त्रां को खोलने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा जल्दी ही दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operations Procedure) भी शुरू की जाएगी। खबर है कि रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के मौजूद लगभग सभी होटलों के मालिकों के साथ एक डिजिटल बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में होटल एवं रेस्तरां फिर से खोले जाने की बात रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये निर्णय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अंतिम रूप दिये जाने के बाद लिया जाएगा।

इस बैठक में होटल एवं लॉज के विभिन्न संघों से बात करते हुए बात करते हुए उन्होंने कहा कि होटल उद्योग ने पर्यटन क्षेत्र में एक एहम किरदार निभाया है। एक और बैठक को रखते हुए मुख्यमंत्री ने कंपनियों से अपने श्रमिकों की छंटनी नहीं करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि “होटलों और रेस्तरां को फिर से खोले जाने के लिये एसओपी को अंति’म रूप दिया जा रहा है। यह पूरा हो जाने पर होटलों और रेस्तरां को फिर से खोले जाने पर निर्णय लिया जाएगा।”
images 15 1
वहीं महाराष्ट्र सरकार द्वारा विपक्ष आलोचना को नजर’अंदाज करते हुए राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि “वैश्विक महामा’री से निप’टना सरकार की प्राथमिकता है और बाकी चीजें बाद में आती हैं।” राज्य के मौजूदा हालातों का जायजा लेने जब ठाकरे पहुंचे तो उनसे संवाददाताओं ने कोविड-19 महामा’री से सही तरह से ल’ड़ने में असम’र्थ रहने को लेकर वि’पक्ष द्वारा सरकार की आलोचना की और साथ है उसके संबंध में सवाल भी किए गए, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि “उन्हें अपना काम करने दीजिए, हम अपना काम करते रहेंगे। इस समय हमारी प्राथमिकता कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात से नि’पटना और वाय’रस की श्रृंखला को तो’ड़ना है, बाकी चीजें बाद में आती हैं।” बता दें कि राज्य में अब तक कोरो’ना वाय’रस के करीब 2 लाख मामले सामने आचुके है और वहीं इस वाय’रस से म’रने वालों की संख्या भी यहां 8,671 हो गई है।