कोरो’ना ने बरसाया भारत पर अपना क’हर, एक दिन में आए रिकॉर्ड तो’ड़ मामले

0
263

दुनिया भर में कोरो’ना संक’ट दिन ब दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया भर के लगभग सभी देश इससे प्रभा’वित हो चुके है। देशों में बढ़ते कोरो’ना संक’ट को देख सभी देशों की सरकार बेहद चिं’तित है। ऐसे में भारत में भी इस वाय’रस का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है और भारत के कुछ राज्य इस वाय’रस से बुरी तरह प्रभा’वित हो गए है। यहां दिन ब दिन हज़ारों की तादाद में कोरो’ना संक्र’मित म’रीजों की पुष्टि हो रही है। ऐसे में खबर है कि भारत ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। देश में एक दिन में 13 हजार से भी ज़्यादा संक्र’मित लोगों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में भारत में कोरो’ना के 13,586 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 336 लोगों की मौ’त भी गई। इन मामलों के सामने अाने से देश में संक्र’मित लोगों की कुल संख्या 3 लाख 80 हजार 532 हो गई है और साथ ही इससे म’रने वालों की संख्या भी 12573 हो गई है।

बता दें कि बीते गुरुवार को देश में कोरो’ना के 12,881 नए मामले सामने आए थे जिसमे से 334 लोगों ने अपनी जान गवां दी। स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरो’ना के मौजूदा 163248 मामले है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि 204710 लोग इस वाय’रस से मुक्त हो चुके हैं। बता दें कि देश के राज्यों में सबसे ज़्यादा प्रभा’वित राज्य महाराष्ट्र है। यहां कोरो’नावाय’रस के बहुत से मामले देखने को मिले। कोरो’नावाय’रस के इन बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की शीर्ष वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन का केहन है कि सब जगह कोरो’नावाय’रस की वैक्सीन को बनाने की प्रक्रिया चल रही है और कुछ जगहों पर अंतिम चरण में है और हमें उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक हमें सफलता मिल जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मले’रिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरो’ना के इलाज में इस्तेमाल नहीं की जा सकती इससे संक्र’मित व्यक्ति को नुक़’सान हो रहा है जिसके चलते हमने इस पर जारी सभी रिसर्च और ट्रायल को रोक दिया गया है।
images 68
वहीं बात करे देश के राज्यों की तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वाय’रस ने को’हराम मचा रखा है। बता दें कि दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यहां 2877 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते 24 घंटो में इस वाय’रस से 65 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दिल्ली में संक्र’मित लोगों की संख्या लगभग 50 हजार तक जा पहुंची है और साथ ही 1969 लोगों की मौ’त भी हो चुकी है। हालाकि यहां 21341 लोग इस वाय’रस को मात भी दे चुके है। दिल्ली की तरह और भी बहुत से राज्य इससे बुरी तरह प्रभा’वित हो चुके है। गुजरात और तमिलनाडु में भी इसका प्रभा’व तेज़ी से बढ़ रहा है। बता दें कि गुजरात में इस वाय’रस से संक्र’मित लोगों की कुल संख्या 25,660 है और म’रने वालों की भी तादाद 1592 है। वहीं तमिलनाडु की बात करे तो बीते 24 घंटों में तमिलनाडु में इस वाय’रस से संक्र’मित लोगों के 2,141 नए मामले सामने आए है। जिसके चलते यहां संक्र’मित लोगों का कुल 52,334 आंकड़ा हो गया है और 28,641 लोग अब तक इससे मु’क्ति पा चुके है।