कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर, देश में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा हुआ पार, पीएम ने दी बधाई…

0
85

कोरोना वायरस के इस मुश्किल भरे दौर में देशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि भारत में शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। यानी देश भर में अब तक 1 अरब वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। देशभर में तेजी से कोरोना के खिलाफ जंग अब भी जारी है। 100 करोड़ का ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि “हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया।”

जानकारी के अनुसार देश में बुधवार तक वैक्सीन की कुल 99.7 करोड़ खुराक लगा दी गई थीं। जिनमें से लगभग 75 प्रतिशत लोगों ने पहली खुराक ली है और लगभग 31 प्रतिशत लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त कर ली है। बुधवार को दिए गए बयान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने कहा कि “हम प्रति सेकंड 700 टीकाकरण कर रहे हैं। यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल होगा कि ‘100 करोड़वां’ लाभार्थी कौन होगा?” वैसे तो इस मुकाम पर पहुंचने के लिए पूरे ही देश ने मदद की है। लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जिनका योगदान काफी ज्यादा रहा। इन राज्यों ने अपना काम पूरी जिम्मेदारी से निभाया।
images 6 5
इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं। यहां काफी तेजी के साथ लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। उत्तर प्रदेश ने अब तक सबसे ज्यादा संख्या में लोगों को वैक्सिनेट किया गया है। उत्तर प्रदेश में करीब 9.43 करोड़ लोगों को पहली डोज और 2.78 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। बता दें कि मौजूदा समय में देश के 63,467 सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही हैं। इनमें 61,270 सरकारी और 2,197 प्राइवेट सेंटर्स हैं।