कोरोना को मात देने के बाद दिल्ली के हालात पर बोले CM केजरीवाल, “लॉकडाउन लगाने की मंशा नहीं…”

0
120

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में भी दिल्ली में करीब 20 हजार मामले सामने आए हैं। ऐसे हालात में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की फिलहाल कोई मंशा नहीं है। कोरोना पर चर्चा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि “केंद्र सरकार से लगातार संपर्क में हैं और केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है। पहले भी दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की लहर से पार पा लिया था, इस बार भी हम पार पा लेंगे।”

उन्होंने कहा कि “जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह वैक्सीन जरूर लगवा लें। वैक्सीन का मतलब यह नहीं है कि आप संक्रमित नहीं होंगे, लेकिन इसे लगवाने से आपकी जान के ऊपर खतरा कम हो जाता है। हमारी कोशिश होगी कि कम से कम पाबंदिया लगे, ताकि लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा न हो। कल डीडीएमए की बैठक है और हालातों की समीक्षा की जाएगी।” बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को 7-8 दिन होम आइसोलेशन में रखा।
images 2 2
दिल्ली में बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि “कल लगभग 20000 नए मामले आए थे। आज लगभग 22000 आएंगे. तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। पिछली जो लहर अप्रैल-मई में आई थी, उसमें 7 मई को रोजाना इतने ही मामले आ रहे थे।” उन्होंने आगे कहा कि “7 मई को 341 मौत हुई थी, कल 7 मौत हुई थी। 7 मई को दिल्ली में 20,000 बेड भरे हुए थे, कल जब 20000 मामले आए हैं तो लगभग डेढ़ हजार बेड भरे हुए हैं। इस लहर के दौरान मौत भी काफी कम हो रही हैं और लोगों को अस्पताल जाने की भी बहुत कम जरूरत पड़ रही है।”