कोरोना की तीसरी लहर को लेकर परेशान भारत सरकार, बढ़ते मामलों के बीच बदली होम आइसोलेशन की गाइडलाइन..

0
131

बीते कुछ समय से भारत के साथ साथ कई देशों में कोरोना वायरस परेशानी का सबब बना हुआ है। हर गुजरते दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्यां भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार को और भी ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है और ऐसे में इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी पकड़ मजबूत करली है। इस वक्त भारत में ओमिक्रॉन मुसीबत की बड़ी वजह बना हुआ है। जिसको लेकर इस समय काफी सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना वायरस और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने होम आइसोलेशन (Home Isolation) की नई गाइडलाइन जारी की हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भारत का काफी नुकसान हुआ था। जिसको देखते हुए तीसरी लहर के लिए पहले से ही तैयारी की जा रही हैं। परेशानी की बात ये है कि कोरोना की दूसरी लहर में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देश था। जिसको मद्देनजर रखते हुए ओमिक्रॉन से होने वाले खतरे का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले 9 दिनों में देश में कोरोना के मामले 6 गुना से ज्यादा बढ़े हैं। अगर ये संख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को तादाद भी बढ़ने लगेगी।
2021 12 30t082007z 3 lynxmpehbt07f rtroptp 3 health coronavirus india
इस बीच होम आइसोलेशन पर कड़ी नजर रखने की सलाह दी जा रही है। राज्यों को कंट्रोल रूम दुरुस्त रखने को कहा गया है। ताकि अगर किसी मरीज की हालत होम आइसोलेशन में खराब होती है तो उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जा सके। बात करें देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की तो देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार को भी पार कर गई है। देश में इस वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 653 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, दिल्ली में इसके अब तक 464 मामले सामने आए हैं।