कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज, SEC से मिली भारत बायोटेक की…

0
89

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से काफी कम हो गई है। लेकिन फिर भी देश में इसका संकट छाया हुआ है। दूसरी लहर से भले ही देश वासियों को निजात मिल गई हो। लेकिन अभी तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर के अंत में आएगी और ये सबसे ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बनाएगी। जिसको देखते हुए लोगों की चिंता बढ़ गई है। काफी सारी कंपनियां बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन बनाने में लगी हुई हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पता चला है कि वैक्सीनेशन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन (Covaxin Children) की सिफारिश की है।

जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन को हैदराबाद में स्थित स्वदेशी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने तैयार किया है। ये कंपनी बीते कई समय से बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कर रही है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद अब इस वैक्सीन का रास्ता साफ हो गया है। ये वैक्सीन आपात इस्तेमाल से बस एक कदम दूर है। अब इस वैक्सीन को केवल दवा नियामक से अनुमति मिलनी बाकी है। दवा नियामक से अनुमति मिलने के बाद कोवैक्सीन (Covaxin Children) को आपात इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।
images 7 1
बताते चलें कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर कोई परेशान था। इस दौरान एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आश्वासन दिया की सितंबर अंत तक या अक्टूबर में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लांच कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है।” बता दें कि देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है और अब जल्दी ही बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू होने की संभावना है।