कोरोना के मामलों में फिर एक बार आई तेज़ी, 24 घंटों में दर्ज हुए 9,195 मामले, एक ही दिन में हुई…

0
111

भारत में अब तेजी से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। बीते कुछ समय पहले कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पा लिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,195 नए मामले सामने आए हैं। जिसको देखते हुए भारत सरकार की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। गौरतलब हैं कि 24 घंटों में सामने आए मामले कल से 44.6 फीसदी ज़्यादा हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद भारत में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 3.48 करोड़ हो गई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय कोरोना के 77,002 एक्टिव मामले मौजूद हैं। वहीं, मौजूदा रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.40% हो चुका है। सामने आए आंकड़ों को देखें तो बीते दिन कोरोना से 302 लोगों की मौत हुई है। जिसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है। गौरतलब हैं कि देश में कोरोना का नया वैरिएंट भी तेज़ी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन भी देश में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। अब तक देश में ओमिक्रॉन के 781 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 238 मामले सिर्फ दिल्ली में दर्ज किए गए हैं।
images 5 8
बता दें कि बाकी राज्यों के मुकाबले दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र ऐसा दूसरा राज्य है जहां ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है।