कोरो’ना के इस संक’ट में संजय दत्त ने भी दिया अपना योगदान, कहा डब्बावालों की….

0
327

कोरो’ना वाय’रस की वजह से प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से तो मदद दी जा ही रही है। जबकि सभी लोग इस बात से अच्छी तरह मुखातिब है कि देश के राज्यों में कोरो’ना संक्र’मण को लेकर सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में महारष्ट्र पहले नंबर पर आता है। महारष्ट्र में दिन ब दिन मामले बढ़ते जारहे है और जैसा कि सबको इस बात का इल्म है कि वहा सबसे ज़्यादा लोग अलग अलग राज्यों से आकर अपना काम करते हैं और रोज़ी रोटी का जरिया तलाश करते हैं। लेकिन इस लॉ’कडा’उन की वजह से सभी प्रवासी अपने अपने घरों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। हालांकि महाराष्ट्र सरकार अपनी तरफ से पूरी मदद करने की कोशिश कर रही है और बहुत से लोग भी प्राविसियो की मदद के लिए आगे आ रहे है और प्रवासियों को खाने का डिब्बा पहुंचाने का काम कर रहे है।

प्रवासियों की परे’शानी देखते हुए इसी के चलते बॉलीवुड के महान अभिनेत्रा ‘संजय दत्त’ ने भी सभी लोगों से अपील की है। संजय दत्त ने लोगों से प्रवासियों के लिए डिब्बा बाटने वालों के लिए आगे आने को कहा और कहा कि लोग इस समय एक दूसरे का साथ दें। उन्होंने मंगलवार को लोगों से ‘डब्बावाला’ की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया, जो कि लॉ’कडा’उन की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए है उनके काम का कोई साधन नही है इसी वजह से उनके पास खाने के लिए भी पैसे नही है और संजय दत्त ने लोकल ट्रेन को पहली, जबकि टिफिन में खाना पहुंचाने वाले डब्बेवालों को मुंबई की दूसरी जीव’नरे’खा करार दिया।
images 1
संजय दत्त ने महाराष्ट्र के एक मंत्री आलम शेख के एक ट्वीट को साझा करते हुए ये बात कही की इन लोगों को जो लॉ’कडा’उन की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जिनके पास खाने को पैसा तक नही है और इस महामा’री में उनके पास काम का कोई साधन नही है। इनकी हमें और सभी लोगों को हर संभव मदद करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि इस महामा’री के वक़्त में सब को एक दुसरे के सहारे की ज़रूरत है और सरकार अपना काम कर ही रही है आलम शेख ने अपने ट्वीट में कहा था कि,  “सरकार इस संकट के समय में डब्बेवालों की सहायता कर रही है।”

संजय दत्त ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया कि, “डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत सारे मुंबईकर के लिए खाना ला रहे हैं। अब समय हैं कि हमें आगे आना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए।” और इस बात तो ट्वीट करते हुए संजय दत्त ने इस ट्वीट में महारष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता सुनील शेट्टी को भी टै’ग किया। संजय दत्त ने इससे पहले अपने पिता जी के जन्मदिन पर अपने ट्वीटर पर उन्हें याद करते हुए उनकी एक यादगार तस्वीर को भी शेयर किया और उन्होंने कहा कि इन दिनों उन्हें अपने माँ बाप की बहुत याद आरही है।