तबियत ख’राब होने के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया खुद को क्वारंटाइन, कोरो’ना रिपोर्ट आई….

0
394

कोरो’ना वाय’रस के चलते सभी के दिलों में इसका खोफ जैसे बैठ ही गया है और जैसा कि सभी को मालूम है कि दिल्ली मे कोरो’ना के बढ़ते मामलों पर केंद्र से लेकर दे दिल्ली सरकार के लिए भी ये एक चिं’ता का विषय बनी हुई है। इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी तबियत थोड़ी नासा’ज़ हो गयी उनको गले मे परे’शानी के साथ साथ हल्का बु’खार भी था इस के चलते अरविंद केजरीवाल ने अपनी कोरो’ना वाय’रस की जां’च करवाई। हालाकि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की कोरो’ना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबि’यत खरा’ब हुई थी और उन्हें हल्का बु’खार और साथ ही गले मे भी समस्या थी। बताया जा रहा है कि ये खबर सोमवार को मिली थी जिसके चलते उनका मंगलवार को कोरो’ना टेस्ट कराया गया। इसी के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आप को क्वारंटाइन भी कर लिया था इस बीच भी वह लोगो से ट्वीटर के ज़रिए जुड़े रहे और सभी खबर का खुलासा करते रहे।

सूत्रों से ये भी बतया जा रहा है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल का कोरो’ना टेस्ट करने के लिए उनका मंगलवार को सैंपल लिया गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था मगर सूत्रों से बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की तबियत अब स्थिर है। अरविंद केजरीवाल की तबियत ख’राब होने की खबर सोमवार को पता चली और पता चला था कि अरविंद केजरीवाल को बुखार के साथ ही गले मे ख़राश की भी परे’शानी हो रही है।;जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल ने सोमवार के दिन दोपहर में होने वाली मीटिंग भी कैंसिल कर दी थी। बता दें कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन भी कर लिया है इसी के चलते डॉक्टरों से बात चित के बाद डॉक्टर् ने उन्हें COVID19 टेस्ट कराने की भी सलाह दी थी सुत्रो ने बतया की अरविंद केजरीवाल को रविवार से ही हल्के बु’खार की शिका’यत  थी।

अरविंद केजरीवाल रोज़ दोपहर को दिल्ली के कोरो’ना मामलो को लेकर मीडिया से खूब बात करते रहे है लेकिन रविवार से उनकी तबियत ख’राब होने के कारण उन्हें हल्का बु’खार और गले मे कुछ सम’स्या थी जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दोपहर में होने वाली मीटिंग से खुद को अलग कर लिया। इसी के चलते बताया ये जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत खरा’ब होने के कारण  दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मच गई ।और तो और सीएम अरविंद केजरीवाल की तबियत को लेकर सतर्कता भी बर्ती जा रही है और जानकारी के मुताबिक पता चला है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री के आइसोलेशन में जाने का यह दूसरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की कैबिनेट के एक मंत्री को कोरो’ना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम समेत 3 मंत्रियों को भी सेल्फ क्वारंटाइन में रखा गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत ख’राब होने  के बाद अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थि’ति में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार का कामकाज देख रहे थे।और बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने LG के साथ हुई मीटिंग के बाद कहा था कि दिल्ली के लिए 31 जुलाई तक पड़ेगी 80,000 बेड्स की ज़रूरत सिसोदिया ने कहा था कि LG साहब ने दिल्ली सरकार का फैसला बिना पूरी समीक्षा के बदला। साथ ही ये भी कहा था कि केजरीवाल सरकार अपनी पूरी कोशिश करेगी ताकि दिल्ली के लोगों के साथ साथ यहां देश के और भी लोगों का इला’ज हो सके।