कोरो’ना के दौर में लिया मोदी सरकार ने फैसला, सभी राज्यों के साथ….

0
1145

देश भर में कोरो’ना वाय’रस अपने फैलने की रफ्तार को बढ़ता जा रहा है। देश के लगभग सभी राज्य इससे प्रभा’वित हो चुके है। जिसके देखते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार राज्यों के साथ बैठक करने जा रही है। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोरो’ना वाय’रस की रोकथाम के लिए बातचीत की जाएगी। बताया ये भी जा रहा है कि कोरो’ना के रोकथाम के लिए केंद्र विभिन्न राज्यों से ‘दिल्ली मॉडल’ (Delhi model) को अपनाने की बात कह सकती है। वहीं देश में बढ़ते मामलों का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते तीन दिनों में कोरो’ना के लगभग डेढ़ लाख के करीब मामले सामने आ चुके हैं।

बता दें कि होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा की जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि आज होने वाली इस बैठक में कोरो’ना वाय’रस के रोकथाम की बात होगी और राज्य सरकारों को दिल्ली में कोरो’ना के खिला’फ उठाए गए क़दमों का इस्तेमाल करने को कहा जाएगा। वहीं दिल्ली में कोरो’ना वाय’रस की रोकथाम के लिए नई रणनीति की भी तैयारी की जाएगी। वहीं खबर है कि दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव दिल्ली में अपनाएं गए सभी तरीकों की जानकारी केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को देंगे।
images 26 2
खबर के मुताबिक होने वाली इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल भी शामिल रहेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में कहा गया था कि “उनकी सरकार ने दिल्ली में कोरो’ना के संक्रम’ण को कम करने के लिए परीक्षण, होम आइसोलेशन, सही जानकारी, अस्पता’लों में बेड की व्यवस्था और प्लाज्मा थेरेपी पर विशेष रूप से काम किया था। इन सभी चीजों को हासिल करने के लिए तीन सिद्धांत का पालन करना बेहद जरूरी है। पहला टीम वर्क, दूसरा रचनात्मक आलोचना को स्वीकार करना और तीसरा हालत राज्य में कोरो’ना की स्थिति कितनी भी बुरी क्यों न हो, एक सरकार के रूप में हथि’यार नहीं डालना।”