कोरो’ना काल में क्वारंटीन सेंटर की आई बद’हाली की शिका’यत, खरा’ब खाना, गंदे बाथरूम….

0
265

कोरो’ना वाय’रस संक्रम’ण से पूरा देश प्रभावित है और लगातार संक्र’मण के मामले बढ़ते जा रहे हैं देश में अब तीन लाख चालीस हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रम’ण का शि’कार हो चुके हैं। इसी के चलते प्रवासियों के आने का सिलसिला अभी रुका नही है उत्तराखंड में भी प्रवासी जगह जगह से आ रहें हैं और ये सिलसिला अभी रुका नहीं है। यही वजह है कि जिस से कोरो’ना संक्रम’ण का खत’रा बढ़ रहा है उत्तराखंड के ज़िले टिहरी में संक्र’मण तेज़ी से फैल रहा है और जो भी प्रवासी बाहर से आ रहे हैं उनको लगातार क्वारंटीन किया जा रहा है लेकिन वहां के लोग शिका’यत कर रहे हैं की क्वारंटीन सेंटर में लापरवाही बरती जा रही है और बताया जा रहा है कि संस्थागत क्वारंटीन किए गए प्रवासियों ने ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर आ’रोप लगाया है कि क्वारंटीन सेंटर में लापरवाही बहुत की जा रही है और ये भी आरोप लगाया है कि वहां खाने पीने की भी ज़रूरत की चीज़ें मुहैय्या नही की जा रही हैं और उनका हेल्थ चेकअप भी नही किया जा रहा है। उत्तराखंड के ज़िले टिहरी में अब तक तकरीबन 32,000 से ज़्यादा प्रवासी घर लौट चुके हैं और उनमें से 294 प्रवासी कोरो’ना पोसिटिव पाए गए हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 213 लोग क्वारंटीन में रह कर और इस बीमा’री से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।

नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार में कोरो’ना पोसिटिव लोगों को कोरो’ना आइ’सोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है और बताया जा रहा है कि यह तकरीबन 350 बेड्स की व्यवस्था की गई है लेकिन बताया ये भी जा रहा है कि यहां पर क्वारंटीन में रह रहे लोगों ने कई सारी शिका’यतें की हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए यहां क्वारंटीन हुए लोगों ने बताया है कि यहां न तो खाने पीने की ठीक व्यवस्था है और न ही उनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। सूत्रों से यह पता चला है कि ऐसे भी बहुत से लोग है जो 28 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनका हेल्थ चेकअप नही किया गया है और यही वजह है कि वो लोग अभी तक यही फसे हुए हैं और अपने घर जाने में असम’र्थ हैं और बताया जा रहा है कि वहां के खाने की क्वालिटी भी ख’राब हैं जिससे उनकी तबियत और बिग’ड़ सकती है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने यह बात भी कही है कि कोरो’ना आइसो’लेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के लोगों को रखा ज़रूर गया है लेकिन वहां वो किसी तरह के काम को अंजाम नही दे रहें हैं और वो कोरो’ना पोसिटिव म’रीज़ों का हेल्थ चेकअप भी नही कर रहे हैं और तो और क्वारंटीन सेंटर्स में फसे लोगों ने यह आरो’प भी लगाया कि यहाँ के बाथरूम में सफाई नही की जाती सभी गंदे पड़े हैं और उन्होंने बताया कि जब वो इस बात की शिका’यत करते हैं तो ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी, अधिकारी उन्हें ही ध’मका रहे हैं और इसी लिए उन लोगों को इस बात को सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ा।

जब इस बारे में सीएमओ से पूछताछ की तो सीएमओ डॉक्टर मीनू रावत का कहना है कि, नर्सिंग कॉलेज कोरो’ना आइसोले’शन सेंटर में पर्याप्त व्यवस्थाएं है। जहां तक खाने की क्वालिटी की शिकायत आ रही है तो उसे सुधारा जा रहा है। सीएमओ डॉक्टर मीनू रावत इस बात को भी झूठा कहती है कि जो लोग हेल्थ टीम द्वारा चेकअप नहीं करने की बात कह रहे हैं वो लोग सरासर झूठ बोल रहे हैं और उनका कहना ये भी है कि मेडिकल टीम कोरो’ना पोसिटिव लोगों का हेल्थ चेकअप दिन में दो बार करती है। इसके लिए डॉक्टर, फार्मासिस्ट की ड्यूटी कोरो’ना सेंटर में लगाई गई है और सीएमओ डॉक्टर मीनू रावत का कहना ये भी है कि अगर कोई भी शिकाय’त लोगों से अति है तो उसको फ़ौरन दूर किया जाएगा और उस शिका’यत का समाधान किया जाएगा।